आमी डाकिनी पारंपरिक कहानियों से अलग शो है : हितेश भारद्वाज..

आमी डाकिनी पारंपरिक कहानियों से अलग शो है : हितेश भारद्वाज..

मुंबई, 26 जून। अभिनेता हितेश भारद्वाज ने कहा कि उनका शो ‘आमी डाकिनी’ पारंपरिक कहानियों से अलग शो है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का शो ‘आमी डाकिनी’ हुस्न भी, मौत भी की अनूठी भावना को प्रस्तुत करता है। इसकी कहानी के केंद्र में है डाकिनी,एक रहस्यमयी शख्सियत, जिसकी खामोशी बहुत कुछ कहती है, जिसकी नजरें बेचैन कर देती हैं और जिसकी मौजूदगी लंबे समय तक महसूस होती है। इस कथा का मूल है अयान राय चौधरी, जिसे निभा रहे हैं हितेश भारद्वाज। एक संशयवादी जो अनजाने ही एक रहस्यमयी और अप्रत्याशित दुनिया की ओर खिंचता चला जाता है। हितेश ने कहा,आमी डाकिन’ पारंपरिक कहानियों से अलग है। यह परतों में बसी हुई, भावनात्मक और गहराई से भरी हुई है। अयान के रूप में मुझे पारंपरिक ड्रामा से हटकर खामोशी पर ध्यान केंद्रित करना पड़ा।उन बातों पर जो कही नहीं जातीं। यही असली चुनौती थी। इसने मुझे सिखाया कि ऐसी कहानियों में माहौल, दृश्य से कहीं अधिक मायने रखता है। हर नजर, हर ठहराव का अपना अर्थ होता है। आप किसी सीन पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे होते। आप उस माहौल से जुड़ रहे होते हैं जहां हुस्न भी है और मौत भी। ‘आमी डाकिनी’ का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनीलिव पर होता है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button