अर्जन बाजवा ने श्रुति हासन के टैलेंट की जमकर की तारीफ..
अर्जन बाजवा ने श्रुति हासन के टैलेंट की जमकर की तारीफ..

मुंबई, 22 जून बालीवुड अभिनेता अर्जन बाजवा ने वेब सीरीज बेस्टसेलर में श्रुति हासन के साथ काम करने के अनुभव को यादगार बताया और उनके टैलेंट की जमकर तारीफ की। एक्टर अर्जन ने कहा कि श्रुति ने अपने दम पर जो मुकाम हासिल किया है, वह वाकई प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि श्रुति कई भाषाओं में काम कर चुकी हैं, साथ ही वह एक शानदार सिंगर भी हैं। अर्जन के मुताबिक, श्रुति को अपने पिता कमल हासन से टैलेंट विरासत में जरूर मिला, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद की मेहनत से बनाई है। अर्जन ने यह भी कहा कि श्रुति के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। वे न सिर्फ टैलेंटेड हैं, बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी गज़ब का है और इस प्रोजेक्ट के दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। अर्जन और श्रुति की यह वेब सीरीज बेस्टसेलर 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, गौहर खान, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। श्रुति हासन के अलावा अर्जन ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने को भी खास अनुभव बताया। उन्होंने मिथुन को बेहद विनम्र और समर्पित कलाकार बताया। अर्जन ने कहा कि मिथुन दा जितने बड़े कलाकार हैं, उतनी ही सरलता से वो सेट पर काम करते हैं। उनकी एनर्जी, उत्साह और काम के प्रति जुनून देखकर हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट