अमेरिका ने पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष रोकने, भारत के साथ वार्ता करने को कहा…
अमेरिका ने पाकिस्तान से सैन्य संघर्ष रोकने, भारत के साथ वार्ता करने को कहा…

वाशिंगटन, । अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शनिवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बात की और भारत के साथ जारी सैन्य संघर्ष रोकने तथा बातचीत शुरू करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की।
अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से बात की। उन्होंने दोनों पक्षों से आग्रह दोहराया और कहा कि वे तनाव कम करने के तरीके खोजें।
श्री ब्रूस ने कहा कि श्री रुबियो ने भारत तथा पाकिस्तान से भविष्य के संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश भी की।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट