अभिनेत्री मोनालिसा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई…
अभिनेत्री मोनालिसा एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई…

मुंबई, 07 मई। एक बार फिर सोशल मीडिया पर भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री मोनालिसा छा गई हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मशहूर गाने काला चश्मा पर थिरकती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में मोनालिसा मेकअप करती दिखती हैं और फिर कैमरे की ओर देखते हुए पिंक प्रिंटेड कुर्ती में जबरदस्त डांस करती हैं। खुले बालों और बेहतरीन एक्सप्रेशंस के साथ उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इससे पहले भी वह शेफाली जरीवाला के हिट गाने कांटा लगा पर डांस कर चुकी हैं, जो लोगों को काफी पसंद आया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों टीवी शो ‘श्मशान चंपा’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वह मोहिनी नाम की एक सुपरनैचुरल किरदार निभा रही हैं। यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है और इसमें मोनालिसा को उनके पुराने, पसंदीदा ‘डायन’ अवतार में देखा जा रहा है। इस किरदार ने एक बार फिर दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है। मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी टेलीविजन और बॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। टीवी शो नजर में डायन के किरदार से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी। इसके अलावा वह नमक इश्क का, बेकाबू, लाल बनारसी और आखिरी दास्तान जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। सिर्फ टीवी और फिल्मों तक ही नहीं, मोनालिसा ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भी हिस्सा लिया था, जहां उनकी पर्सनैलिटी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दी हैं। बता दें कि मोनालिसा अपने लाजवाब अभिनय के साथ-साथ वह अपनी स्टाइल और डांस वीडियोज़ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट