अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट -सोने के भाव 95,150 रुपए, चांदी 96,000 रुपए के करीब…
अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी के भाव में गिरावट -सोने के भाव 95,150 रुपए, चांदी 96,000 रुपए के करीब…

नई दिल्ली, 30 अप्रैल । अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव बुधवार को गिरावट के साथ खुले। घरेलू बाजार में सोने के भाव 95,150 रुपये, जबकि चांदी के भाव 96,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 239 रुपये की गिरावट के साथ 95,353 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 95,592 रुपये था। इस समय यह 428 रुपये की गिरावट के साथ 95,164 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट 749 रुपये की नरमी के साथ 96,113 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 96,862 रुपये था। इस समय यह 832 रुपये की गिरावट के साथ 96,030 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव के भाव में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमेक्स पर सोना 3,324.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,333.60 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 15.30 डॉलर की गिरावट के साथ 3,318.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव पिछले सप्ताह 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 32.89 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 33.27 डॉलर था। इस समय यह 0.39 डॉलर की गिरावट के साथ 32.88 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट