सिर्फ फौज ही क्यों दिखाए जज्बा?: अभिनव शुक्ला…

सिर्फ फौज ही क्यों दिखाए जज्बा?: अभिनव शुक्ला…

मुंबई, 27 अप्रैल । पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने एक तीखा पोस्ट किया। उन्होंने मीडिया, बॉलीवुड, लेफ्ट विंग, जेन जी और वोक लोगों से सवाल किया कि क्या सिर्फ भारतीय सेना को ही जज्बा दिखाना चाहिए?
उनका यह पोस्ट बाकी सेलेब्स की प्रतिक्रियाओं से कुछ अलग था, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी हमलों के खिलाफ हमारे भीतर एक दृढ़ भावना और प्रतिरोध की आवश्यकता है। अभिनव ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान के आम लोगों के विचारों का जिक्र किया, जो भारत के बारे में अपने साक्षात्कारों में कहते हैं कि भारत बड़ा देश है, एटमी शक्ति से संपन्न है, लेकिन पाकिस्तानियों में कुछ खास जज्बा है। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि हमें पाकिस्तान के नागरिकों की तरह अपने देश और अपनी सेना के लिए गर्व महसूस करना चाहिए, और इस जज्बे को खुले तौर पर दिखाना चाहिए। अभिनव शुक्ला ने कहा, “हम भारतीय इस तरह की घटनाओं के बारे में बहुत नर्म या सामान्य प्रतिक्रिया देते हैं। हम कहते हैं कि यह राजनीतिक साजिश है, यह आतंकवादी गुमराह युवकों का काम है या फिर हम कह देते हैं कि हम इस बारे में बात करना नहीं चाहते।”
उनका यह सवाल था कि सिर्फ भारतीय सेना को ही जज्बा क्यों दिखाना चाहिए, जबकि देश के बाकी नागरिकों और संस्थाओं को भी इसे लेकर एक ठोस और भावनात्मक प्रतिक्रिया देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मीडिया, बॉलीवुड, और अन्य सार्वजनिक संस्थाएं अक्सर इन घटनाओं पर हल्की-फुल्की प्रतिक्रिया देती हैं और मुख्य मुद्दे पर ध्यान नहीं देतीं। वह यह चाहते थे कि इस तरह के हमलों के खिलाफ अधिक सक्रिय और साहसी रवैया अपनाया जाए। अभिनव ने पूछा कि क्या हमें केवल सैन्य कर्मियों के बलिदानों को ही मान्यता देनी चाहिए, या फिर हमें भी अपनी भूमिका और जज्बे को दिखाना चाहिए?

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button