सिंगापुर: दो भारतीय नागरिकों पर होटल में महिला को लूटने का आरोप…
सिंगापुर: दो भारतीय नागरिकों पर होटल में महिला को लूटने का आरोप…
सिंगापुर सिंगापुर की जिला अदालत ने एक होटल के कमरे में कपड़े का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए एक महिला के हाथ-पैर बांधकर उसे लूटने के लिए दो भारतीयों पर सोमवार को आरोप तय किये।
अरोक्कियासामी डाइसन ( 22) और राजेंद्रन मायिलारसन (28) पर लूट-पाट करने का आरोप लगाया गया है और उन्हें केंद्रीय पुलिस डिवीजन में रिमांड पर रखने का आदेश भी दिया गया है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, घटना 26 अप्रैल करीब शाम सात बजे उस समय की है, जब जालान बेसर स्थित ‘एमराइज होटल किचनर’ के एक कमरे में दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर 38 वर्षीय महिला के हाथ-पैर बांध दिए।
खबर में बताया गया कि दोनों भारतीय नागरिकों पर आरोप है कि उन्होंने महिला को थप्पड़ मारे और वे उसका पासपोर्ट, बैंक कार्ड और 2,000 सिंगापुर डॉलर की नकदी सहित अन्य सामान लूटकर भाग गए।
पुलिस ने पहले दिए गए बयान में बताया था कि अधिकारियों को 26 अप्रैल को रात करीब नौ बजे इस मामले की जानकारी दी गई थी।
खबर के मुताबिक, केंद्रीय पुलिस डिवीजन के अधिकारियों ने पुलिस कैमरों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का पता लगाने में कामयाबी हासिल की और मामला दर्ज होने के चार घंटे के भीतर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपराधी को पांच से 20 वर्ष की जेल हो सकती है और उसे कम से कम 12 बेंत भी मारे जा सकते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट