सर्बिया में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प..
सर्बिया में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प..

बेलग्रेड, 18 अगस्त । सर्बिया में लगातार हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच शनिवार को हालात और बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों की राजधानी बेलग्रेड और पश्चिमी सर्बिया के शहर वाल्जेवो में पुलिस के साथ झड़प हो गई। वाल्जेवो में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति अलेक्सांद्र वुसिक के खिलाफ नारे लगाए और सत्तारूढ़ पार्टी सर्बियन प्रोग्रेसिव पार्टी के दफ्तर में आग लगा दी। इसके बाद दंगा पुलिस से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और गोलियां चलाईं। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पत्थर, बोतलें और आगजनी की। बेलग्रेड में भी शाम को ऐसी ही झड़पें हुईं, जहां प्रदर्शनकारियों ने कूड़ेदान में आग लगा दी। गौरतलब है कि नवंबर में एक रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई थी। लोगों का आरोप है कि भ्रष्टाचार और घटिया काम की वजह से यह हादसा हुआ। उसी समय से देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। शुरू में ये शांतिपूर्ण थे, लेकिन अब हिंसक हो गए हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट