संरा ने अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता को “अच्छा संकेत” माना..
संरा ने अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता को “अच्छा संकेत” माना..

संयुक्त राष्ट्र, 18 अप्रैल)। संयुक्त राष्ट्र (संरा) के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि संरा इस सप्ताहांत अमेरिका और ईरान के बीच होने वाली वार्ता के दूसरे दौर को “अच्छा संकेत” मानता है और उम्मीद करता है कि इससे सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
ईरानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका-ईरान अप्रत्यक्ष वार्ता का दूसरा दौर शनिवार को रोम में आयोजित किया जाएगा। दोनों पक्ष तेहरान के परमाणु मुद्दों और वाशिंगटन के प्रतिबंधों पर चर्चा करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा, “हमें बहुत उम्मीद है कि अमेरिका और ईरान के बीच वार्ता से सकारात्मक परिणाम निकलेंगे, जिससे हम खाड़ी क्षेत्र, मध्य पूर्व और दोनों देशों के बीच तनाव में कमी देख रहे हैं।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट