श्रीनगर में बीएसएफ और सीआईएसएफ अफसरों एवं जवानों के लिए ग्राउंड जीरो की स्क्रीनिंग होस्ट करना सम्मान की बात : फरहान अख्तर…

श्रीनगर में बीएसएफ और सीआईएसएफ अफसरों एवं जवानों के लिए ग्राउंड जीरो की स्क्रीनिंग होस्ट करना सम्मान की बात : फरहान अख्तर…

मुंबई, 22 अप्रैल । बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर का कहना है कि श्रीनगर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अफसरों एवं जवानों के लिए फिल्म ग्राउंड जीरो की स्क्रीनिंग होस्ट करना उनके लिये सम्मान की बात है।

सच्ची घटना पर बनी फिल्म ग्राउंड जीरो में बीएसएफ के पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। 18 अप्रैल को ग्राउंड जीरो ने इतिहास रच दिया। पिछले 38 सालों में यह पहली फिल्म बनी, जिसका रेड कार्पेट प्रीमियर और स्पेशल स्क्रीनिंग श्रीनगर में हुआ। यह पूरा इवेंट बीएसएफ जवानों के लिए रखा गया था। इस खास मौके की मेज़बानी अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने की।

फरहान अख्तर ने इस इवेंट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “श्रीनगर में बीएसएफऔर सीआईएसएफ के अफसरों एवं जवानों के लिए स्क्रीनिंग होस्ट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। ये शहर में 38 साल बाद पहला रेड कार्पेट फिल्म इवेंट था, जिसे इस उम्मीद के साथ मनाया गया कि ये बॉलीवुड और कश्मीर के प्यार के एक नए दौर की शुरुआत बनेगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस, बीएसएफऔर उन सभी प्रशासनिक लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने शूटिंग और इवेंट को मुमकिन बनाया। ग्राउंड ज़ीरो इस शुक्रवार, 25 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। ज़रूर जाकर थिएटर्स में देखें।’’

फिल्म ग्राउंड जीरो में लीड रोल निभा रहे इमरान हाशमी ने बीएसएफ जवानों के साथ एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, असल हीरोज़ ,हमारे बीएसएफ और श्री नरेंद्र नाथ धर दुबे के साथ।

एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो, को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है। वहीं, कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं। ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button