शिवम नायर की सलाह पर शो स्पेशल ऑप्स में विनय पाठक का चयन किया: नीरज पांडेय…
शिवम नायर की सलाह पर शो स्पेशल ऑप्स में विनय पाठक का चयन किया: नीरज पांडेय…

नई दिल्ली, 29 जून। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार नीरज पांडेय ने बताया कि उन्होंने निर्देशक शिवम नायर के कहने पर शो स्पेशल ऑप्स में अभिनेता विनय पाठक का चयन किया था।
नीरज पांडेय निर्मित-निर्देशित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज के के मेनन द्वारा अभिनीत रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के जीवन की कहानी पर आधारित है। वर्ष 2020 में नीरज पांडेय अपनी डेब्यू वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ लाए, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।अब करीब पांच साल के बाद इस शो का सीजन 2 भी आ रहा है।
नीरज पांडेय ने स्पेशल ऑप्स सीरीज में कलाकारों के चयन किये जाने संबंधी सवाल के जवाब में संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ को बताया कास्टिंग इस तरह से की जाती है, जिससे कोई कलाकार उस किरदार में सही लगे। विनय पाठक के किरदार के लिये इस शो के सह निर्देशक शिवम नायर ने सुझाव दिया।मै उस समय विनय पाठक जी को जानता नही था। बाद में विनय पाठक जी से मुलाकात हुयी और उन्हें इस शो में इंस्पैक्टर अग्बास शेख का किरदार दिया गया।
नीरज पांडेय ने वर्ष 2020 में डिज्जी प्लस हॉटस्टार के शो स्पेशल ऑप्स के जरिये ओटीटी प्लेटफार्म पर कदम रखा था। स्पेशल ऑप्स के जरिये ओटीटी पर शुरूआत करने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में नीरज पांडेय ने बताया, हमनें इससे पूर्व किसी डिजिटल में काम नहीं किया था। हम लोगों से मिल रहे थे और लोग हमसे मिल रहे थे। इसी दौरान हॉटस्टार स्पेशल का प्रस्ताव आया था कि एक लंबे फार्मेट में साथ में काम किया जाये। मेरा मानना है कि फिल्म हो, शार्ट फिल्म हो ,फीचर फिल्म या ओटीटी फार्मेट हो हमे सब कुछ ट्राइ करना चाहिये। अपने आप को सीमित नहीं रखना चाहिये। हमारी लिये चुनौती थी कि हम क्या कर सकते हैं।
नीरज पांडेय ने कई सुपरहिट फिल्मों के साथ हीं कई कामयाब वेबसीरीज बनायी है। वेबसीरीज और फिल्मों में क्या अंतर है, इस बारे में पूछे जाने पर नीरज पांडेय ने कहा, फिल्म और वेबसीरीज में लंबाई का अंतर होता है। फिल्म दो- ढ़ाई घंटे की होती है और उसमें एक मध्यान्तर होता है,जबकि वेबसीरीज में सात-साढ़े सात घंटे की कहानी बन जाती है। हर एपिसोड को एक फिल्म की तरह ट्रीट करना होता है। इस तरह 45 से एक घंटे की सात-आठ फिल्में बन जाती है। सिर्फ लंबाई का अंतर होता है। कहानी महत्वपूर्ण होती है। वेबसीरीज हो या फिल्म आपको बराबर मेहनत करना होता है।
नीरज पांडेय ने बताया, ‘स्पेशल ऑप्स’ के साथ हमने ऐसा कुछ बनाने का सपना देखा था, जो लंबे समय तक दर्शकों को याद रहे। एक्शन, स्केल और कहानी के मामले में। नए सीजन का पैमाना, कहीं अधिक तेज और जज्बाती होने वाला है। इस बार दर्शकों को ज्यादा रोमांच मिलेगा। इस बार की कहानी स्पेशल ऑप्स के सीजन 1 से भी ज्यादा ट्विस्ट और थ्रिलर से भरी होगी। इस बार प्लॉट बड़ा और इंटरनेशनल लेवल का होने वाला है। सीरीज में भरपूर एक्शन, सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा। हमें उम्मीद है जितना हमे इस शो को बनाने में मजा आया है, उतना हीं दर्शकों को देखने में मजा आने वाला है।
फ्राइडे स्टोरीटेलर्स निर्मित और नीरज पांडेय रचित स्पेशल ऑप्स 2, में के के मेनन ,विनय पाठक, करण टैकर, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर, दिलीप ताहिल और प्रकाश राज अहम भूमिका में हैं। स्पेशल ऑप्स सीजन 2 की कहानी साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है किस तरह से हर कोई निशाने पर है। यह सीरीज 11 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट