वैम्पायर डायरीज एक्टर पॉल वेस्ले ने की प्रेमिका नताली कुकेनबर्ग से सगाई, लिखा- ‘हमेशा के लिए’..
वैम्पायर डायरीज एक्टर पॉल वेस्ले ने की प्रेमिका नताली कुकेनबर्ग से सगाई, लिखा- ‘हमेशा के लिए’..

लॉस एंजेलिस, 21 जुलाई। पॉल वेस्ले ने अपनी प्रेमिका और मॉडल नताली कुकेनबर्ग से सगाई कर ली है। इस जोड़े ने इटली में छुट्टियां मनाते समय सगाई की है। इसकी पुष्टि नताली ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ की है।
नताली कुकेनबर्ग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें एक लड़की के हाथ में एक चमचमाती रिंग नजर आ रही है और साथ ही उसके हाथ को कोई शख्स पकड़े हुए है। इस तस्वीर के साथ नताली ने कैप्शन में लिखा, ‘हां हमेशा और सदैव।’ इस खास पोस्ट से साफ जाहिर है कि नताली ने पॉल से सगाई कर ली है। यह उनकी सगाई की अंगूठी है। नताली की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पॉल और नताली 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं । उन्हें पहली बार इटली में एक साथ देखा गया था। तब से वे सोशल मीडिया पर कभी-कभार एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते रहे हैं। नताली ने वैलेंटाइन डे पर पॉल को अपना सोलमेट बताया था, और जून में उनके जन्मदिन पर उन्हें अपना पसंदीदा इंसान कहा। पॉल की बात करें तो पॉल की पहली शादी इनेस डी रेमन से हुई थी, जिसका तलाक 2024 में पूरा हुआ। पॉल और नताली ने अभी शादी की तारीख तय नहीं की है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी को देखते हुए फैंस एक सादगी भरी शादी की उम्मीद कर रहे हैं।
दीदारे ए हिन्द की रीपोर्ट