विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में 23 करोड़ से अधिक की कमाई की…

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में 23 करोड़ से अधिक की कमाई की…

मुंबई, 30 जून । दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में 23 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिल्म कन्नप्पा की कहानी तिन्नाडु (विष्णु मंचू) नाम के एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो एक महान योद्धा और धनुर्दारी है। उसके गांव और कबीले पर बुरे लोगों की नजर है, जिनसे बचाने के लिए वह कुछ भी करने के लिए तैयार है। गांव के लोगों को भगवान में आस्था है लेकिन थिन्नन नास्तिक है लेकिन एक वक्त आता है जब उसे भगवान शिव पर इस कदर आस्था हो जाती है कि उससे बड़ा कोई भक्त ही नहीं। फिल्म कन्नप्पा 27 जून को सिनेमाघरों में पांच भाषा तमिल, तेलगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुयी है।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘कन्नप्पा ‘ ने भारतीय बाजार में पहले दिन 9.35 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ की कमाई की। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने तीसरे दिन 6.6 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह यह फिल्म भारतीय बाजार में तीन दिनों में 23 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
फिल्म ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू के पिता मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है। इस फिल्म में विष्णु मंचू,अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल (कैमियो), मोहन बाबू, काजल अग्रवाल, नयनतारा, प्रीति मुखुंदन और ब्रह्मानंदन अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म से अक्षय कुमार तेलुगु फिल्म में अपनी शुरुआत की है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button