विश्व हिंदू परिषद कैंप कार्यालय पर की गई बलिदान दिवस की गोष्ठी…
विश्व हिंदू परिषद कैंप कार्यालय पर की गई बलिदान दिवस की गोष्ठी…
कासगंज, । विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय पर स्वामी श्रद्धानंद जी बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी की गई जिसमे जिलामंत्री सुखवीर सिंह ने बताया कि हिंदू से मुसलमान बने सवा लाख मुस्लिमों का शुद्धि कारण करके हिंदू धर्म में घर वापसी कराई इसे स्वामी जी स्वतंत्रता आंदोलन का एक अंग मानते थे हिंदू समाज में जागरूकता रख कर हिंदू समाज को पूर्ण रूप से धर्म के प्रति आस्था बान बनाया इससे नाराज होकर मतांध अब्दुल राशिद ने पिस्टल से कार्यतापूर्ण स्वामी जी की देह लीला समाप्त कर दी और वे शुद्धि आंदोलन की बलि चढ़ गए गोष्ठी में उपस्थित पधाधिकारी पंकज पुंढीर,विपिन चौहान, ज्ञानेश चौहान,मोहित कुशवाह,एकता सिंह, रोरन सिंह ,अजय पाल सचेत,सेवाराम वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट