विराट से बात कर उत्साहित हैं निहाल..

विराट से बात कर उत्साहित हैं निहाल..

कोलकाता, 26 अप्रैल। पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज निहाल वढेरा ने इस आईपीएल में सत्र में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। निहाल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं निहाल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली उन्हें नाम से जानते हैं। निहाल के अनुसार विराट ने जब उन्हें बातचीत के दौरान खेल की बारीकियां बताये तो ये उनके लिए सबसे बड़ा अनुभव था। वढेरा ने कहा, ‘जब मैच से पहले विराट भाई श्रेयस अय्यर से बात कर रहे थे और उन्होंने पंजाबी में मुझसे पूछा ‘की हाल चाल, निहाल तो मैं हैरान रहा गया था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मेरा नाम याद होगा। इससे मुझे बहुत खुशी हुई। वढेरा ने कहा कि उसी पल से उन्हें विराट के साथ बात करने का अवसर मिला। जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल में सभी से कहता था कि मुझे एक बार विराट भाई से बात करनी है। वढेरा ने कहा, ‘ मैं मैच के बाद उनके पास गया और पूछा, ‘विराट भाई, आपने मुझे पिछले दो साल से देखा है और इस साल भी, आपको क्या अंतर लगता है? इसपर कोहली ने मेरे शॉट चयन और संयम की प्रशंसा की। वढेरा ने कहा, ‘उनके शब्दों ने मेरे भरोसे को मजबूत किया और मुझे यह समझने में सहायता मिली कि खेल को बेहतर तरीके से कैसे अपनाया जाए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button