वार्डों में पार्षद कोटे के विकास कार्य कराने की मांग..

वार्डों में पार्षद कोटे के विकास कार्य कराने की मांग..

गाजियाबाद, । वार्डों में इस वित्त वर्ष के पार्षद कोटे के विकास कार्य नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। उनका आरोप है कि काफी समय से अनदेखी की जा रही है। एक बार फिर महापौर से विकास कार्य कराने की मांग की है।

चालू वित्त वर्ष में शहर के सभी 100 वार्डों में 60- 60 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाने हैं। लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी निगम ने अभी तक विकास कार्य के पार्षदों से प्रस्ताव नहीं मांगे। इससे उनमें नाराजगी बढ़ती जा रही है। वह लगातार विकास कार्य कराने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद निगम की तरफ से कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही। पार्षदों को इस बात का डर सता रहा है कि उनका कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो जाएगा ऐसे में विकास कार्य अटक जाएंगे। वह चुनाव के दौरान जनता के बीच इस मुद्दे को लेकर जाएंगे। पार्षद जाकिर सैफी का कहना है कि निगम के सदन से 60 लाख के कार्य होने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसके बावजूद विकास कार्य नहीं कराए जा रहे। पार्षद हिमांशु मित्तल का कहना है कि निगम के पास फंड का अभाव है तो विकास कार्य कराने की पूर्व में घोषणा नहीं करनी चाहिए थी। पार्षद मनोज चौधरी का कहना है कि वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से लोग परेशान हैं। पार्षद अब महापौर से विकास कार्य कराने की गुहार लगा रहे हैं।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button