वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने गाजा में रोका ऑपरेशन, कहा- स्टाफ को ले जा रहा वाहन बना इजरायली हमले का निशाना…

वर्ल्ड सेंट्रल किचन ने गाजा में रोका ऑपरेशन, कहा- स्टाफ को ले जा रहा वाहन बना इजरायली हमले का निशाना…

गाजा, 01 दिसंबर । वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) ने गाजा में अपने संचालन को निलंबित करने की घोषणा कर दी है। इजरायली हवाई हमले में डब्ल्यूसीके स्टाफ की मौत के बाद यह फैसला लिया गया।

अमेरिकी संगठन ने एक बयान में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सहकर्मियों को ले जा रहा एक वाहन गाजा में हुए इजरायली हवाई हमले का शिकार हुआ है।” बयान में कहा गया, “इस समय हमारे पास अधूरी जानकारी है और तत्काल अधिक विवरणों का पता लगा रहे हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डब्ल्यूसीके ने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वाहन में सवार किसी व्यक्ति का पिछले साल अक्टूबर में हुए हमास हमले से कथित संबंध था।

शनिवार को स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिणी गाजा में खान यूनिस में एक इजरायली विमान ने कम से कम एक मिसाइल से एक वाहन को निशाना बनाया, जिसमें डब्ल्यूसीके के फिलिस्तीनी कर्मचारियों की मौत हो गई।

इस बीच, इजराइल के रक्षा बलों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने एक आतंकवादी के वाहन को निशाना बनाया, इसमें सवार शख्स हमास के हमले में भी शामिल था।

बता दें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर बड़े पैमाने पर हमले किए थे, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया। इन हमलों के जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी में जंग छेड़ दी। इजरायली हमलों में गाजा खंडहर में बदल गया है और हजारों फिलिस्तीनियों की मौत हुई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button