वन प्लस 13टी ने बैटरी टेस्ट में प्रीमियम फोन्स को पछाड़ा…
वन प्लस 13टी ने बैटरी टेस्ट में प्रीमियम फोन्स को पछाड़ा…

नई दिल्ली, 15 मई वन प्लस 13टी ने हाल ही में एक बैटरी टेस्ट में प्रीमियम स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ दिया है। यूट्यूबर टेक ड्रॉइडर ने शाओमी 15 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा, आईफोन 16 प्रो मैक्स, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल के साथ वनप्लस 13टी की बैटरी परफॉर्मेंस का परीक्षण किया। इस टेस्ट में 6260एमएएच की बैटरी वाले वन प्लस 13टी ने अन्य सभी डिवाइसेज को पीछे छोड़ते हुए सबसे बेहतर बैटरी लाइफ दी।
टेस्ट में गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल सबसे पहले बंद हुआ, क्योंकि इसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो गई और यह सबसे अधिक तापमान भी दिखा। इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा आया, जो वनप्लस 13T से 14 मिनट पहले बंद हो गया। शाओमी 15 प्रो गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा से 19 मिनट ज्यादा चला, लेकिन आईफोन 16 प्रो मैक्स से 6 मिनट पहले इसकी बैटरी खत्म हो गई। इस टेस्ट में वन प्लस 13टी ने बाकी सभी डिवाइसेज से 32 मिनट ज्यादा चलकर साबित किया कि यह बैटरी के मामले में एक पावरफुल डिवाइस है।
इस बैटरी टेस्ट में जिन 6 डिवाइसेज को शामिल किया गया, उनमें चार स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम कर रहे थे, जबकि आईफोन 16 प्रो मैक्स ए18 प्रो और गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल टेनसोर जी4 प्रोसेसर से लैस थे। इस टेस्ट से साफ तौर पर यह समझा जा सकता है कि बैटरी लाइफ में हर चिपसेट की पावर इफीशिएंसी और डिस्प्ले साइज का अहम योगदान होता है। वन प्लस 13टी स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है और जल्द ही भारत में वन प्लस 13एस के नाम से लॉन्च होगा। इसमें 6.32 इंच का 1.5केएलटीपीओ एएमओएलईडी डिस्प्ले, 16जीबी तक रैम, और 1टीबी तक स्टोरेज है। फोन की बैटरी 6260एमएएच है, जो 80डब्ल्यू की सुपर सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50एमपी का मुख्य कैमरा और 16एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस एंड्रायड 15 आधारित कलर ओएस 15 पर काम करता है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट