लोन माफिया लक्ष्य तंवर के दो और फ्लैट कुर्क..
लोन माफिया लक्ष्य तंवर के दो और फ्लैट कुर्क..
![](https://deedarehind.com/wp-content/uploads/2023/04/download-2023-04-26T124733.656.jpg)
ट्रांस हिंडन, पुलिस ने लोन माफिया लक्ष्य तंवर के वैशाली की एक सोसाइटी स्थित दो फ्लैट कुर्क किए हैं। पुलिस का कहना है कि इन दोनों संपत्तियों का बाजार भाव करीब चार करोड़ रुपये है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक चार सौ करोड़ से अधिक का बैंक लोन घोटाला करने वाले लक्ष्य तंवर और उसके 11 साथियों के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया था। इसके बाद गैंग में शामिल लोगों की चल-अचल और बेनामी संपत्तियां चिन्हित करनी शुरू कर दी गई थीं। बीते दिनों ही पुलिस आयुक्त न्यायालय ने आरोपियों की चिन्हित छह संपत्तियों को कुर्क करने का फैसला सुनाया था। न्यायालय के आदेश के मुताबिक लक्ष्य तंवर और उसके गैंग के सदस्यों सुनील कुमार तथा दक्ष बग्गा ने समाज विरोधी क्रिया कलाप करते हुए आर्थिक, भौतिक एवं अन्य लाभ अर्जित करने के लिए तमाम फर्जी कंपनियां खोलीं। कूट रचित दस्तावेज तैयार करके विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से मिलकर करोड़ों रुपये का लोन कराया गया। आय के सीमित स्रोत होने के बावजूद इनके पास करोड़ों की संपत्ति का होना पाया गया। पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश के क्रम में कौशांबी पुलिस ने मंगलवार को चार करोड़ कीमत की दो संपत्तियां कुर्क कर लीं। लिस अब तक लोन माफिया और उसके साथियों की 48 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट