लेबनान में इजरायली हवाई हमले में 47 की मौत, 22 घायल…

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में 47 की मौत, 22 घायल…

बेरूत, 22 नवंबर। पूर्वी लेबनान के बालबेक-हर्मेल प्रांत में इजरायल की ओर से किये गये हवाई हमलों में कम से कम 47 लोग मारे गए और 22 अन्य घायल हुए हैं।
बालबेक-हर्मेल प्रांत के गवर्नर बशीर खोडर ने गुरुवार को बताया कि प्रांत के विभिन्न शहरों और गांवों में हुए हवाई हमलों में लोग हताहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल अभी भी नष्ट हुए घरों के मलबे से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इजरायली सेना ने गुरुवार को दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में 48 हवाई हमले किए। इसके साथ ही दक्षिणी लेबनान के 18 सीमावर्ती शहरों और गांवों में लगभग 100 गोले दागे। इस बीच, हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से मध्य इजरायल पर हमला किया है।
बयान में कहा गया है, “पहली बार गुणवत्तापूर्ण मिसाइलों ने हत्ज़ोर एयर बेस को निशाना बनाया। यह एयर बेस लेबनानी सीमा से 150 किलोमीटर दूर और किबुत्ज़ हत्ज़ोर अशदोद के पास मध्य इज़रायल में स्थित है। इसमें युद्धक विमानों के स्क्वाड्रन हैं।”
इस बीच हिज़्बुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इज़रायल में विभिन्न स्थलों पर मिसाइल बैराज के साथ इज़रायली सैन्य जमावड़ों को भी निशाना बनाया। गौरतलब है कि सितंबर से इज़रायली सेना ने हिज़्बुल्लाह के साथ तनाव बढ़ने पर लेबनान पर अपने हवाई हमले तेज कर दिये हैं। इज़रायल ने अक्टूबर की शुरुआत में लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा के पार एक जमीनी अभियान शुरू किया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button