लाल सागर और यमन में हूती ड्रोन नष्ट किए: अमेरिकी सेना..

लाल सागर और यमन में हूती ड्रोन नष्ट किए: अमेरिकी सेना..

काहिरा,। अमेरिकी बलों ने युद्धग्रस्त यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में एक ड्रोन और लाल सागर में एक महत्वपूर्ण जलमार्ग के ऊपर एक अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी।

ईरान समर्थित विद्रोहियों और अमेरिका के बीच कई महीनों से बढ़ रहे तनाव के बीच यह ताजा घटना हुई है।

अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) ने रविवार को कहा कि शनिवार सुबह नष्ट किए गए ड्रोन क्षेत्र में अमेरिकी एवं गठबंधन बलों और वाणिज्यिक पोत के लिए खतरा थे।

उसने बताया कि एक ड्रोन को लाल सागर के ऊपर नष्ट किया गया, जबकि दूसरे ड्रोन को जमीन पर तब नष्ट कर दिया गया जब उसे उड़ाने की तैयारी की जा रही थी।

सेंटकॉम ने कहा, ‘‘हमारी सेनाओं की सुरक्षा एवं नौवहन की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र को अमेरिका, गठबंधन और वाणिज्यिक पोतों के लिए अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ये कार्रवाई आवश्यक हैं।’’

इस मामले पर हूती विद्रोहियों ने कोई टिप्पणी नहीं की। इन विद्रोहियों का यमन के उत्तर और पश्चिम के अधिकतर हिस्से पर नियंत्रण है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button