लखनऊ में डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज..
लखनऊ में डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज..

लखनऊ, 24 अगस्त । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान खान (आजम अंसारी) के खिलाफ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में सार्वजनिक हुआ है, जिसमें डालीगंज आरओबी में पटरी पर लेटा हुआ है और यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट किया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक, मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक डालीगंज आरओबी में पटरी पर लेटा दिख रहा था। वीडियो के आधार पर युवक की पहचान चौपटिया निवासी आजम अंसारी के रूप में हुई है। वह अभिनेता सलमान खान की तरह ही कपड़े पहनता है। हाथ में ब्रेसलेट पहनता है। वह अक्सर ऐतिहासिक इमारतों, पार्क और सड़कों पर अपनी वीडियो बनाता हुआ दिखा है। उसकी तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई है। ऐसे ही एक वायरल वीडियो के आधार पर पिछले साल 08 मई को उसके खिलाफ ठाकुरगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घंटाघर पर रील बनाने के मामले में यातायात बाधित करने के आरोप में उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई थी।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट