लंदन में फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में 150 लोग गिरफ़्तार…
लंदन में फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में आयोजित प्रदर्शन में 150 लोग गिरफ़्तार…

लंदन, 07 सितंबर। लंदन में एडवोकेसी नेटवर्क फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने शनिवार को लगभग 150 लोगों को गिरफ़्तार किया। लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इन अपराधों में “एक पुलिस अधिकारी पर हमला” और “एक प्रतिबंधित संगठन के प्रति समर्थन व्यक्त करना” शामिल है।
विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले अभियान समूह डिफेंड अवर ज्यूरीज़ के अनुसार लगभग 1,500 लोग वेस्टमिंस्टर एब्बे के पास पार्लियामेंट स्क्वायर पर “मैं नरसंहार का विरोध करता हूँ, मैं फ़िलिस्तीन एक्शन का समर्थन करता हूँ” लिखे हुए पोस्टर लिए हुए एकत्र हुए।
फ़िलिस्तीन एक्शन के समर्थन में नौ अगस्त को आयोजित एक अन्य प्रदर्शन में कुल 532 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि जुलाई में संसद सदस्यों ने फ़िलिस्तीन एक्शन को एक आतंकवादी समूह घोषित करने के लिए मतदान किया था। समूह के सदस्यों ने जून में रॉयल एयर फ़ोर्स ब्रिज नॉर्टन में घुसपैठ की थी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट