रुपये में रही 17 पैसे की साप्ताहिक गिरावट..
रुपये में रही 17 पैसे की साप्ताहिक गिरावट..

मुंबई, 14 अगस्त। रुपया बीते सप्ताह दबाव में रहा और ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़कने के बाद 16.75 पैसे की साप्ताहिक गिरावट में शुक्रवार को 88.26 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारतीय मुद्रा गत सप्ताह गुरुवार को 88.35 रुपये प्रति डॉलर तक फिसल गयी थी। उसी दिन बीच कारोबार में यह 88.49 रुपये प्रति डॉलर तक भी लुढ़की थी। निजी और सार्वजनिक बैंकों की डॉलर लिवाली से रुपये पर दबाव रहा, हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के बाजार से पैसा निकालने से रुपये को कुछ समर्थन मिला और यह सप्ताहांत पर 88.26 रुपये प्रति डॉलर रहा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट