रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी

रुपये दोगुने करने का झांसा देकर ठगी

नोएडा, 15 जनवरी। पोंजी स्कीम के बहाने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ितों ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद के लाल कुआं निवासी महेश प्रसाद ने बताया कि उसकी मुलाकात सुदेश कुमार नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने सेक्टर-10 थाने में अपना कार्यालय बना रखा है। सुदेश ने महेश से कहा कि उसकी कंपनी में निवेश करने पर तीन साल में दोगुनी रकम मिलेगी। इस तरह आरोपी ने महेश को अपने

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यौन उत्पीड़न मामला: शीर्ष अदानी तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के अधिकारी निलंबित

झांसे में ले लिया। सुदेश की बातों में आकर महेश ने उसकी कंपनी में 12 लाख रुपये का निवेश कर दिया। आरोप है कि अब सुदेश रुपये देने से इनकार कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि सुदेश पर दो अन्य लोगों ने भी 40 लाख से ज्यादा रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपी किसी को दो तो किसी को तीन साल में रकम दोगुना करने का झांसा देता है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मां से दुष्कर्म के आरोप में बेटा गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button