रुपया शुरुआती कारोबार में 84.42 पर स्थिर..

रुपया शुरुआती कारोबार में 84.42 पर स्थिर..

-रुपया मंगलवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर बंद हुआ था

मुंबई, 21 नवंबर। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कमजोर अमेरिकी मुद्रा से स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया गया, लेकिन विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से इस पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.41 प्रति डॉलर पर खुला, जिसके बाद शुरुआती सौदों में 84.42 प्रति डॉलर पर पहुंचा। रुपया मंगलवार को भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.42 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा बाजार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को बंद रहे। छह प्रमुख मुद्राओं के खिलाफ अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.49 पर रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,411.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सार्वजनिक क्षेत्र में भी अच्छे दिनों की आशा है, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के आसार हैं, जबकि विदेशी मुद्रा कारोबार में रुपया खुलने से देश को भी फायदा हो सकता है। इस समय कच्चे तेल के बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच और विदेशी मुद्रा कारोबार में रुपया की सुस्ती, देश के आर्थिक संकेतों पर सभी की नजरें हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button