रीगन हवाई अड्डे पर दो विमानों के पंख टकराए, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

रीगन हवाई अड्डे पर दो विमानों के पंख टकराए, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.

ह्यूस्टन, 11 अप्रैल वाशिंगटन डी.सी. के रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरूवार को टैक्सीवे पर दो अमेरिकन एयरलाइंस के यात्री विमानों के पंख टकरा गए। अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने यह जानकारी दी।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एफएए ने एक बयान में कहा कि गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे के आसपास रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सीवे पर अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5490 का पंख अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 4522 से टकरा गया।
फ्लाइट 5490, एक बॉम्बार्डियर सीआरजे900, दक्षिण कैरोलिना में चार्ल्सटन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी, और फ्लाइट 4522, एक एम्ब्रेयर ई175, न्यूयॉर्क में जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रही थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button