राष्ट्रपति योल हिरासत वारंट की सुनवाई में होंगे उपस्थित…

राष्ट्रपति योल हिरासत वारंट की सुनवाई में होंगे उपस्थित…

सोल। दक्षिण कोरिया के महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक योल की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रपति योल के शनिवार को अपराह्न दो बजे हिरासत से बचने के लिए अदालत में उपस्थित होने की उम्मीद है।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने श्री योल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के लिए अदालत से वारंट का अनुरोध किया है। इसी पर आज अदालत में सुनवाई होगी। भ्रष्टाचार जांच कार्यालय उच्च पदस्थ अधिकारियों (सीआईओ) ने ‘विद्रोह और अधिकार के दुरुपयोग’ के आरोपों का हवाला देते हुए श्री योल के लिए सोल की पश्चिमी जिला न्यायालय में हिरासत वारंट अनुरोध दायर किया है।
दक्षिण कोरिया के नियमों के मुताबिक अदालत को 24 घंटे के भीतर हिरासत वारंट अनुरोध की समीक्षा करनी चाहिए।
स्थानीय मीडिया ने कहा कि अदालत का निर्णय शनिवार शाम या रविवार सुबह घोषित किया जा सकता है। अगर अदालत से मंजूरी मिल जाती है, तो राष्ट्रपति योल की हिरासत अवधि 20 दिनों तक बढ़ाई जा सकती है, जिससे वह जांच के दौरान हिरासत का सामना करने वाले दक्षिण कोरिया के पहले राष्ट्रपति बन जाएंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button