राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म जाट में रणदीप हुड्डा के अभिनय की तारीफ की…

राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म जाट में रणदीप हुड्डा के अभिनय की तारीफ की…

मुंबई, 15 अप्रैल बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने फ़िल्म जाट में रणदीप हुड्डा के अभिनय की तारीफ की है। रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में रणदीप ने खलनायक राणातुंगा का किरदार निभाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।राम गोपाल वर्मा फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा को देखकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। रामगोपाल वर्मा ने रणदीप की तारीफ की है।
राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स पर रणदीप हुड्डा की तारीफ करते हुए पर लिखा, ‘आप जाट में सच में जबरदस्त थे। ग्रीक गॉड जैसी हैंडसम लुक्स, दिल दहला देने वाली खतरनाक मौजूदगी, और धमाकेदार एनर्जी का ऐसा मेल जो बना देता है मास मसाला का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘जाट’ ने चार दिन में भारतीय बाजार में 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button