यूक्रेन वार्ता किस तरह आगे बढ़ेगी, अभी यह कहना जल्दबाजी: ट्रंप…
यूक्रेन वार्ता किस तरह आगे बढ़ेगी, अभी यह कहना जल्दबाजी: ट्रंप…

वाशिंगटन, 14 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि यूक्रेन शांति वार्ता किस तरह आगे बढ़ेगी।
श्री ट्रंप ने शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जहां तक वार्ता का सवाल है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि क्या होने वाला है। हो सकता है कि रूस बहुत कुछ छोड़ दे, हो सकता है कि वह नहीं छोड़े, और यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि क्या होने वाला है। वार्ता वास्तव में शुरू नहीं हुई है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नाटो में शामिल होने की यूक्रेन की कोशिश उन कारणों में से एक थी, जिसके कारण संघर्ष की शुरुआत हुई
श्री ट्रंप ने कहा, “मुझे वास्तव में लगता है कि यही वह बात थी जिसने युद्ध की शुरुआत की। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह कहा, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह कहा, और मुझे भी लगता है कि यह युद्ध की शुरुआत करने वालों में से एक था।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट