यमनी ईंधन बंदरगाह रास ईसा पर अमेरिकी हवाई हमलों में 17 लोगों की मौत…

यमनी ईंधन बंदरगाह रास ईसा पर अमेरिकी हवाई हमलों में 17 लोगों की मौत…

सना, 18 अप्रैल । यमनी ईंधन बंदरगाह रास ईसा पर गुरुवार को अमेरिकी हवाई हमलों में 17 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बताया गया कि पीड़ित बंदरगाह के श्रमिक और कर्मचारी थे। हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नागरिक सुरक्षा और बचाव दल रास ईसा में लगी आग को बुझाने और घायलों को अस्पताल ले जाने का काम कर रहे हैं।
इससे पहले अमेरिकी केंद्रीय कमान (यूएससीईएनटीकॉम) ने एक बयान में कहा था कि उसने गुरुवार को रास ईसा पर हमला किया और उसे नष्ट कर दिया, ताकि “इस ईंधन के स्रोत को खत्म किया जा सके” और “हूतियों की आर्थिक ताकत के स्रोत को कम किया जा सके”।
एक यमनी स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि बंदरगाह पर पाँच से अधिक हमले हुए और इसे आंशिक रूप से नष्ट कर दिया गया।
मार्च के मध्य में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी सेना को हूतियों के खिलाफ “निर्णायक और शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई” शुरू करने का आदेश दिया, जब हूतियों ने गाजा को सहायता देने पर इजरायल की नाकाबंदी का हवाला देते हुए लाल सागर में इजरायली जहाजों पर हमले फिर से शुरू करने की अपनी योजना की घोषणा की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button