म्यांमार ने दूरसंचार धोखाधड़ी कार्रवाई में 273 अवैध विदेशी प्रवेशकों को गिरफ्तार किया…

म्यांमार ने दूरसंचार धोखाधड़ी कार्रवाई में 273 अवैध विदेशी प्रवेशकों को गिरफ्तार किया…

यांगून, 19 फ़रवरी । म्यांमार के अधिकारियों ने सोमवार को कायिन राज्य के म्यावाडी टाउनशिप में अवैध रूप से देश में प्रवेश करने वाले 273 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने यह जानकारी दी।
टीम ने कहा कि उन्हें श्वे कोक्को और केके पार्क के इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
टीम ने कहा कि 30 जनवरी से सोमवार तक म्यांमार में अवैध रूप से प्रवेश करने पर कुल 1,303 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें कहा गया है कि ये अवैध ऑनलाइन जुआ, दूरसंचार धोखाधड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों पर नकेल कसने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button