मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया…..

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराया…..

मुंबई, 18 अप्रैल। विल जोक्स (दो विकेट/36 रन) और हार्दिक पंड्या (एक विकेट/ नाबाद 21 के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट हरा दिया। 163 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। चौथे ओवर में पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित श..र्मा ने 16 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुए (26) रनों की पारी खेली। आठवें ओवर में हर्षल पटेल ने रायन रिकलटन 23 गेंदो में (31) को आउट किया। 13वें ओवर में पैट कमिंस ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाकर हैदराबाद को तीसरी सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए (26) रन बनाये। पैट कमिंस ने विल जॉक्स को आउटकर अपना तीसरा विकेट झटका। विल जॉक्स ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रन बनाये। 18वें ओवर में इशान मलिंगा ने हार्दिक पंड्या और नमन धीर (शून्य) को आउटकर मुंबई के खेमे में हलचल मचा दी। हार्दिक पंड्या ने नौ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (21) रनों की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा 17 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। सनराइजर्स हैदरबाद की ओर से पैट कमिंस ने तीन विकेट लिये। इशान मलिंगा को दो विकेट मिले। हर्षल पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। नौंवे ओवर में हार्दिक पंड्या ने अभिषेक शर्मा को आउट कर मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (40) रन बनाये। इशान किशन (दो) और ट्रेविस हेड (28) को विल जोक्स ने आउट किया। 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने नीतीश कुमार रेड्डी (19) को आउट किया। 19वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हाइनरिक क्लासन को बोल्ड आउट कर सनराइजर्स हैदराबाद के बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद को झटका दिया। हाइनरिक क्लासन ने 28 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (37) रन बनाये। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। अनिकेत वर्मा (18) और कप्तान पैट कमिंस (आठ) रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के लिए विल जोक्स ने दो विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेले गये आईपीएल के 33वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी..
बल्लेबाज………………………………………………………..रन
अभिषेक शर्मा कैच सब. (आर बावा) बोल्ड हार्दिक…..40
ट्रैविस हेड कैच सैंटनर बोल्ड जैक्‍स……………………….28
इशान किशन स्टंप रिकलटन बोल्ड जैक्‍स……………….02
नीतीश कुमार रेड्डी कैच तिलक बोल्ड बोल्ट…………….19
हाइनरिक क्लासन बोल्ड बुमराह………………………….37
अनिकेत वर्मा नाबाद…………………………………………18
पैट कमिंस नाबाद…………………………………………….08
अतिरिक्त……………………………………10 रन
कुल 20 ओवरों में पांच विकेट पर 162 रन
विकेट पतन: 1-59, 2-68, 3-82, 4-113, 5-136
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी..
गेंदबाज…………ओवर..मेडन..रन..विकेट
दीपक चाहर…….4………0……47……0
ट्रेंट बोल्ट…………4………0……29……1
जसप्रीत बुमराह..4………0…….21…..1
विल जैक्स………..3………0…….14…..2
हार्दिक पंड्या…….4……..0…….42…..1
मिचेल सैंटनर…….1………0…….8……0

मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी..
बल्लेबाज……………………………………………………..रन
रायन रिकलटन कैच हेड बोल्ड हर्षल………………….31
रोहित शर्मा कैच हेड बोल्ड कमिंस……………………..26
विल जैक्स कैच जीशान अंसारी बोल्ड कमिंस………..36
सूर्यकुमार यादव कैच जीशान अंसारी बोल्ड कमिंस..26
तिलक वर्मा नाबाद …………………………………………21
हार्दिक पंड्या कैच किशन बोल्ड मलिंगा………………21
नमन धीर पगबाधा मलिंगा………………………………..00
मिचेल सैंटनर नाबाद……………………………………….00
अतिरिक्त…………………………………..पांच रन
कुल 18.1 ओवर में छह विकेट पर166 रन
विकेट पतन: 1-32, 2-69, 3-121, 4-128, 5-162, 6-162
सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाजी..
गेंदबाज………….ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी…….3……..0……28…..0
पैट कमिंस………..4………0……26…..3
इशान मलिंगा…….4………0……36…..2
जीशान अंसारी…3.1……..0…….35…..0
हर्षल पटेल……….3………0……..31…..1
राहुल चाहर………1………0………9……0

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button