मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में अजीत पवार पैनल ने 20 सीटें जीतीं…
मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में अजीत पवार पैनल ने 20 सीटें जीतीं…

पुणे, 27 जून । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पैनल ने प्रतिष्ठित मालेगांव सहकारी चीनी मिल चुनाव में 21 में से 20 सीटें जीतीं हैं।
मालेगांव सहकारी चीनी मिल के लिए वोटों की गिनती करीब 35 घंटे चली और गुरुवार को समाप्त हुयी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सुप्रीमो शरद पवार पैनल को एक भी सीट नहीं मिली। एक सीट 85 वर्षीय उम्मीदवार चंद्रराव तावरे के पक्ष में गयी।
इस जीत ने मालेगांव चुनाव में अजित पवार पैनल के प्रभुत्व को दर्शाया है। शरद पवार के बलिराजा पैनल को एक भी सीट नहीं मिली।