महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो, फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार….

महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो, फोटो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार….

नोएडा (उप्र), 18 अगस्त । नोएडा पुलिस ने महिलाओं का यौन शोषण करने और उनके आपत्तिनजक वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उन्हें ‘ब्लैमेल’ करने वाले व्यक्ति को रविवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मध्य नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि जलपुरा बिजलीघर के पास पुलिस जांच के दौरान जब सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया तो वह रुकने के बजाय भागने लगा।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा किया तो उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसके बाद आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव ईदलपुर निवासी सोनू (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा, सात कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि उसने यह बाइक अलीगढ़ जिले से चुराई थी। पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल में कई महिलाओं की निजी तस्वीरें मिलीं है। आरोपी ने बताया कि वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर महिलाओं का शोषण करता था।

पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button