: भारत के 11 अजब-गजब गांव, जिनकी है अपनी विशेषता…
: भारत के 11 अजब-गजब गांव, जिनकी है अपनी विशेषता…
भारत जैसे महान देश में आश्चर्यजनक चीजों की कमी नही है। यहां पर आपको हर जगह कोई न कोई अजब-गजब चीजें मिल ही जाएगी। आपने यहां पर ऐतेहासिक धरोहरें, मंदिर, खूबसूरत जगहों के बारें में सुना और देखा ही होगा। जो आपको अन्दर से एक सुकून और शान्ति देता है, लेकिन आप क्या ऐसे गावों में गए है जो अपनी खासियतों के कारण प्रसिद्ध है जिनके अपने खुद के नियम कानून, एकता, एक जैसे लोगों होने का कारण फेमस है। अगर आप कुछ अलग तरह का ट्रेवल एक्सपीरियंस लेना चाहते है तो एक बार इन गांवों में जरूर जाए जहां आपको कुछ हट कर देखनें को मिलेगा। जानिए भारत के ऐसे गांवों के बारें में।
ऐसा गांव जहां हर कोई संस्कृत में बोलता हैं
आज भारत देश की राष्ट्र भाषा हिंदी भी पहचान के संकट से जूझ रही हैं वही कर्नाटक के शिमोगा शहर से लगभग दस किलोमीटर दूर किमी दूर मुत्तुरु और होसाहल्ली, तुंग नदी के किनारे बसे इन गाँवों में संस्कृत प्राचीन काल से ही बोली जाती है। यहां लगभग 90 प्रतिशत लोग संस्कृत में बात करते हैं। भाषा पर किसी धर्म और समाज का अधिकार नहीं होता तभी तो गांव में रहने वाले मुस्लिम परिवार के लोग भी संस्कृत उतनी ही सहजता से बोलते हैं जैसे दूसरे लोग।
एक गांव जो हर साल कमाता है 1 अरब रुपए
यूपी का एक गांव अपनी एक खासियत की वजह से पूरे देश में पहचाना जाता है। शायद आप इस गांव को नही जानते होगे लेकिन इस गांव ने देश के कोने-कोने में अपने झंडे गाड़ दिए हैं। इस गांव का नाम है सलारपुर खालसा जो अमरोहा जनपद के जोया विकास खंड क्षेत्र का एक छोटा सा गा…
[4:12 pm, 03/11/2024] nnaila5431: सलमान खान नहीं चाहते ‘तेरे नाम’ के ‘राधे’ को फॉलो करें फैंस
मुंबई, 03 नवंबर (वेब वार्ता)। फिल्म इंडस्ट्री के “दबंग” स्टार सलमान खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं। अभिनेता का निभाया हर एक किरदार दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। हालांकि, अभिनेता नहीं चाहते हैं कि उनके ‘तेरे नाम’ के ‘राधे’ कैरेक्टर को प्रशंसक फॉलो करें।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कई प्रतिष्ठित किरदार निभाए हैं। ऐसा ही एक किरदार ‘तेरे नाम’ का राधे भैया है। हालांकि, सलमान ने कई बार कहा है कि वह दर्शकों को फिल्म में उनके किरदार को फॉलो करने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं करते।
सलमान खान ने अलग-अलग मौकों पर कहा है कि उन्होंने लोगों को “राधे भैया” के किरदार को फॉलो करने से रोका है। अभिनेता का मानना है कि राधे का व्यवहार परेशान करने वाला है। वह एक लड़की के लिए पागल हो जाता है।
हाल ही में फिर से सामने आए सलमान खान के एक वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि तेरे नाम में कुछ भी नहीं है। अभिनेता ने कहा “तेरे नाम’ में कुछ भी नहीं था। सिंपल, फिल्म के एक हिस्से में मेरे किरदार के बहुत बाल थे और दूसरे हिस्से में किरदार गंजा था। सभी ने मुझे यह फिल्म न करने के लिए कहा। क्या मैंने दूसरे हिस्से में कोई डायलॉग बोला? क्या मैंने दूसरे भाग में कुछ किया? जब मैंने उस फिल्म का प्रचार किया तो मैंने सभी से कहा कि इसे देखें लेकिन उस किरदार को फॉलो ना करें।”
सलमान ने आगे कहा, “वह (राधे) एक असफल व्यक्ति है। वह एक लड़की की वजह से पागल हो गया और उसने अपना जीवन बर्बाद कर लिया। ऐसा नहीं होता है, जीवन में आगे बढ़ो। राधे के हेयर स्टाइल, कपड़े के स्टाइल को अपनाना ठीक है लेकिन उसको फॉलो करना सही नहीं है। इसलिए मुझे डर था कि जनता उसे फॉलो करना शुरू ना कर दे।”
इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता हालिया फिल्म “सिंघम अगेन” में कैमियो करते नजर आए हैं। रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म में सलमान खान के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट