भड़काऊ भाषण के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार…..
भड़काऊ भाषण के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार…..
हरिद्वार में नारसन बार्डर से एसआईटी ने की गिरफ्तारी
लखनऊ/हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण मामले में आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को नारसन बॉर्डर से उत्तराखंड पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि धर्मसंसद का आयोजन खड़खड़ी स्थित स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक हुआ था। इसमें नफरती भाषण देने का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी शिक्षा सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे एवं धर्म बदलकर बने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली में ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ 22 दिसंबर को 153ए के तहत
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
पुलिस ने मालवाहक ट्रक से हेरोइन की खेप जब्त की, चालक गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में 26 दिसंबर को मुकदमे में चार संतों के नाम भी जोड़े गए। साथ ही एक और मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहीं एसपी देहात (देहरादून) कमलेश उपाध्याय मंगलवार को हरिद्वार पहुंचीं। उन्होने एसआईटी के सदस्यों के साथ बैठक कर मामले में कार्रवाई की रणनीति बनाई। बुधवार को एसआईटी एक्शन मोड में दिखी। विवेचक मनीष उपाध्याय ने कई गवाहों के बयान दर्ज किए। साथ ही धर्म संसद की वायरल वीडियो क्लिप भी एकत्र की गई। (13 जनवरी 2022)
खुसूसी सहाफी विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: में एक बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या की