भगवान शिव की भूमिका निभाना मेरे सफर का अभिन्न हिस्सा बन गया है : तरूण खन्ना..

भगवान शिव की भूमिका निभाना मेरे सफर का अभिन्न हिस्सा बन गया है : तरूण खन्ना..

मुंबई, 02 मार्च जाने-माने अभिनेता तरूण खन्ना का कहना है कि भगवान शिव की भूमिका निभाना उनके सफर का अभिन्न हिस्सा बन गया है।

तरूण खन्ना सोनी सब के बहुप्रतीक्षित आध्यात्मिक शो ‘वीर हनुमान’ के शानदार कास्ट में शामिल हो गए हैं। वे इस शो में 11वीं बार भगवान शिव की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने जा रहे हैं। 11 मार्च से रात 7:30 बजे प्रसारित होने वाले इस पौराणिक धारावाहिक में भगवान हनुमान के जीवन की अद्भुत यात्रा को दर्शाया जाएगा,कैसे वे एक बालक से अपने दिव्य शक्तियों के रहस्योद्घाटन तक पहुंचे।

तरुण खन्ना पौराणिक किरदारों के लिए कोई नया नाम नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने ‘श्रीमद् रामायण’ में भी भगवान शिव की भूमिका निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया था। इस विधा में उनकी गहरी समझ हर किरदार को जीवंत बना देती है। ‘वीर हनुमान’ में उनकी उपस्थिति बेहद खास है, क्योंकि हनुमान को शिव अंश (भगवान शिव के अवतार) माना जाता है।

तरुण खन्ना ने कहा भगवान शिव को जीवंत करना हमेशा मेरे लिए सम्मान की बात रही है, लेकिन ‘वीर हनुमान’ वास्तव में मेरे लिए खास है। इस शो में शिव और हनुमान के बीच के गहरे संबंध को खोजने और प्रस्तुत करने का अवसर मिला है, जो इसे और भी शक्तिशाली और भावनात्मक रूप से गहरा बनाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस दिव्य ऊर्जा को महसूस करेंगे और इसे आध्यात्मिक रूप से आत्मसात कर पाएंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button