ब्रिटेन रेलवे और यशराज फिल्म्स ने मिलाया हाथ….
ब्रिटेन रेलवे और यशराज फिल्म्स ने मिलाया हाथ….

मुंबई, ब्रिटेन रेलवे और भारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने एक अनोखे यूके-इंडिया सांस्कृतिक उत्सव के लिए सहयोग किया है।
इस खास पहल के जरिए प्रेम की वह शक्ति दिखाई जाएगी जो संस्कृतियों को एक साथ जोड़ती है।संयोग से, वाईआरएफ 2025 में अपने ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है और भारतीयों व दक्षिण एशियाई लोगों के लिए एक पॉप कल्चर माइलस्टोन बन गई है। इस फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन के कई प्रतिष्ठित स्थानों पर हुई थी, जिनमें किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसी स्टेशन पर शाहरुख खान और काजोल के किरदार पहली बार मिलते हैं और अपने गहरे प्रेम का एहसास करते हैं।
ब्रिटेन की रेलवे और वाईआरएफ ने वैलेंटाइन डे के अवसर पर ट्रेन यात्रा की रोमांस भरी विरासत को मान्यता देते हुए अपने सांस्कृतिक सहयोग की घोषणा की है। वाईआरएफ वर्तमान में कम फॉल इन लव -द डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्माण कर रहा है, जो डीडीएलजे का एक म्यूज़िकल अडॉप्टेशन है। यह भव्य म्यूज़िकल 29 मई 2025 को मैनचेस्टर ओपेरा हाउस में प्रीमियर होगा और 21 जून 2025 तक चलेगा।ब्रिटेन की रेलवे और वाईआरएफ इस संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से प्रेम के एकजुट करने वाले प्रभाव का जश्न मनाएंगे। इसके तहत मैनचेस्टर और लंदन रेलवे स्टेशनों पर इमर्सिव एक्टिवेशन की खास योजना बनाई जा रही है।
कम फॉल इन लव – द डीडीएलजे म्यूजिकल का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं, जिन्होंने डीडीएलजे को निर्देशित किया था। यह कहानी सिमरन, एक ब्रिटिश-भारतीय लड़की की है, जो अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी के लिए भारत जाती है। हालांकि, चीजें तब बदल जाती हैं जब वह रॉजर नाम के एक ब्रिटिश युवक के प्यार में पड़ जाती है।इस म्यूज़िकल में 18 नए इंग्लिश गाने होंगे। इसकी कोर टीम पूर्व और पश्चिम की कला का संगम प्रस्तुत करती है। संगीत विशाल-शेखर ने दिया है, जबकि गीत और पटकथा नेल बेंजामिन ने लिखी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट