बॉर्डर 2 में ‘संदेशे आते हैं’ का नया वर्जन होगा तैयार…
बॉर्डर 2 में ‘संदेशे आते हैं’ का नया वर्जन होगा तैयार…

मुंबई, 09 मई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भी दर्शकों को ‘संदेशे आते हैं…’ गाने का नया वर्जन सुनने को मिल सकता है।
वर्ष 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ का अब दूसरा पार्ट भी बन रहा है।फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को जेपी दत्ता, भूषण कुमार, निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में भी ‘संदेशे आते हैं…’ गाना दर्शकों को सुनने को मिल सकता है।फिल्म ‘बॉर्डर’ में इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौर ने गाया था।
चर्चा है कि निर्माता भूषण कुमार ने जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ मिलकर ‘संदेशे आते हैं…’ गाना के राइट्स लगभग 60 लाख रुपये में खरीद लिए हैं। इस गाने की फिल्म में बहुत ज्यादा अहमियत है। यही कारण है कि मेकर्स ‘संदेशे आते हैं…’ को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही मेकर्स इस गाने के जरिए भारतीय सेना को सलाम भी करना चाहते हैं।
कहा जा रहा है किफिल्म ‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेशे आते हैं…’ गाना को साेनू निगम के साथ अरिजीत सिंह गाने वाले हैं।
‘संदेशे आते हैं 2.0’ पर काम काफी समय से चल रहा है और मेकर्स ने एक ऐसा संस्करण तैयार किया है जो पहले भाग की विरासत को सही ठहराता है। इस गाने को सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ समेत बाकी स्टार कास्ट पर फिल्माया जाएगा।अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर-2, 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट