बिजली के तार के विवाद में ठेकेदार ने पिस्टल से गोलियां चलाईं..

बिजली के तार के विवाद में ठेकेदार ने पिस्टल से गोलियां चलाईं..

गाजियाबाद,। वेव सिटी थानाक्षेत्र के इनायतपुर गांव में बिजली के तार को लेकर किसान और ठेकेदार में विवाद हो गया। किसान का आरोप है कि ठेकेदार ने तैश में आकर उनके साथ गाली-गलौच की और फिर दहशत फैलाने के लिए लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाईं। फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले में अपरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इनायतपुर गांव में परिवार के साथ रहने वाले जसमाल खेतीबाड़ी करते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में ही रहना वाला सुरेंद्र ठेकेदार है। वह सड़क आदि बनाता है। उनकी सुरेंद्र से बिजली के केबल को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस कहासुनी में सुरेंद्र ने उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाकर दहशत भी फैला दी। घटना के संबंध में जसमाल ने वेव सिटी थाने में शिकायत दी। एसीपी वेव सिटी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button