बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, मरीजों की संख्या पहुंची 88
मेरठ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, मरीजों की संख्या पहुंची 88

मेरठ, 02 जनवरी। कोरोना संक्रमण अचानक रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले दिन 21 की जगह कोरोना के 24 नए मरीज मिले। इनमें कई में ओमिक्रोन संक्रमण की आशंका जताई गई है। उधर, एक में ओमिक्रोन की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 35 सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आई है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि शनिवार को 5149 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 24 में वायरस मिला। स्थिति सामान्य 4211 सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। नौ मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसमें
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
एन मौके पर बदला पीएम मोदी का रूट, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से पहुँचे मेरठ
दो संतोष हॉस्पिटल, दो मिलिट्री हॉस्पिटल, एक मेडिकल कालेज एवं चार यथार्थ में भर्ती हैं। सभी की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। 79 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। एक्टिव केस 88 हो चुके हैं। उधर, दो मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड प्रभारी डा. धीरज बालियान ने बताया कि 20 बेडों का ओमिक्रोन वार्ड ट्रामा सेंटर में संचालित है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लाक में आइसीयू समेत सभी वार्डों को आपात स्थिति के लिए तैयार कर लिया गया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सलावा पहुँचे मोदी, लगे भारत माता की जय के नारे, चारों तरफ दिखा उत्साह