फ्लाइट में हंगामा: कॉकपिट में जबरन घुसने लगे दो यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए…
फ्लाइट में हंगामा: कॉकपिट में जबरन घुसने लगे दो यात्री, दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारे गए…

नई दिल्ली, । मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 9282 बैठे दो यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दोनों यात्री जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। स्पाइसजेट ने बताया कि विमान को मुंबई जाना था, उसे वापस ‘बे’पर लाया गया। दोनों यात्रियों को उतारकर उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंप दिया गया। उसने कहा, 14 जुलाई को दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9282 से दो उपद्रवी यात्रियों को उतार दिया गया है। विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘दोनों यात्रियों ने कॉकपिट के पास जबरन जाने की कोशिश की और विमान की गतिविधियों में व्यवधान पैदा किया। विमानों की उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट पर भी इसे लेकर कुछ जानकारियां उपलब्ध हैं। इसके अनुसार, उड़ान संख्या एसजी 9282 को मूल रूप से दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होना था, वह शाम सात बजकर 21 मिनट पर रवाना हुई।
विमान दुर्घटना में 4 लोगों की मौत
दूसरी ओर, लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है। एसेक्स पुलिस ने सोमवार को कहा कि पीड़ितों की पहचान की जा रही है, जिनमें से ब्रिटेन का कोई भी नागरिक नहीं है। डच कंपनी ‘ज्यूश एविएशन’की ओरक से ऑपरेटेड बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग विमान ने ग्रीस के एथेंस से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ। यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था। 23 मीटर लंबा यह टर्बोप्रॉप विमान उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद नीचे आ गिरा और उसमें आग लग गई।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट