फ़िल्म किंगडम’ का टीज़र रिलीज़…

फ़िल्म किंगडम’ का टीज़र रिलीज़…

मुंबई, 21 फ़रवरी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “किंगडम” का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीज़र में विजय देवरकोंडा का इंटेंस लुक नजर आ रहा है। गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित किंगडम में विजय देवरकोंडा अहम भूमिका निभा रहे हैं। टीज़र में विजय का शानदार और जबरदस्त अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म किंगडम का म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज़ किया है, जबकि इसके दमदार विजुअल्स गिरीश गंगाधरन ने कैप्चर किए हैं। इस फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून4 सिनेमा ने श्रीकरा स्टूडियोज के सहयोग से किया है। इसका निर्माण साई सौजन्या और वामसी कृष्णा ने किया है। यह फिल्म आगामी 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button