पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं…
पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं…

नई दिल्ली, 16 अप्रैल । अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कच्चे तेल की कीमतें 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे ही चल रही हैं। वहीं घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। तेल कंपनियों ने यूपी और बिहार सहित देश के कई राज्यों के शहरों में तेल के दाम बढ़ाये हैं हालांकि देश के चारों महानगरों में इनकी कीमतें पहले की तरह ही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर पर है। यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 94.77 रुपये लीटर पर है। वहीं डीजल भी 8 पैसे ऊपर बढ़कर 87.89 रुपये प्रति लीटर है जबकि गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे बढ़त के साथ 94.70 रुपये और डीजल 14 पैसे महंगा होकर 87.81 रुपये लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 64 पैसे बढ़त के साथ 106.11 रुपये लीटर जबकि डीजल 60 पैसे महंगा होकर 92.92 रुपये लीटर पर है। कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का भाव नीचे आकर 64.75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई की कीमतें भी फिसलकर 61.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गयी हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट