पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, एक की मौत कई घायल..
पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, एक की मौत कई घायल..

पेशावर, 18 अगस्त। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को हुए एक ट्रेन हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम एक यात्री की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पेशावर से कराची जा रही आवाम एक्सप्रेस लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पंजाब के लोधरान जिले में पटरी से उतर गई। उन्होंने कहा, ‘ट्रेन के लगभग चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।’ घायलों में तीन यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है। इस महीने पंजाब में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह तीसरी घटना है। पिछले सोमवार को, लाहौर के रायविंड में मूसा पाक एक्सप्रेस के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर जाने से पांच यात्री घायल हो गए थे। दुर्घटना के समय ट्रेन लाहौर से मुल्तान जा रही थी। इस महीने की शुरुआत में लाहौर से इस्लामाबाद जा रही इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें 30 यात्री घायल हो गए थे।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट