पशुधन से जुड़े हैं देश के दस करोड किसान : राजीव रंजन सिंह…

पशुधन से जुड़े हैं देश के दस करोड किसान : राजीव रंजन सिंह…

नई दिल्ली, 26 मार्च सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि देश में दस करोड़ किसान पशुधन से जुड़े हैं जिनमें सत्तर फीसदी महिलाएं शामिल है जिससे उनको रोजगार और और पोषण मिल रहा है।
केन्द्रीय मत्स्य पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने प्रश्नकाल के एक दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि देश भर में दस करोड़ किसान पशुधन से जुड़े हैं जिनमें सत्तर प्रतिशत महिलाएं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद दुग्ध के उत्पादन और उत्पादकता में बढोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय गोकुल मिशन से दुग्ध उत्पादन बढाने का काम किया गया गया है। उन्होंने कहा कि जहां 2014-15 में 146.3 मिलियन मीट्रिक टन दुग्ध का उत्पादन होता था वहीं 2023-24 में 293.30 मिलियन मीट्रिक टन दुग्ध का उत्पादन हो गया है जो पहले के मुकाबले 63.5 प्रतिशित की बढोत्तरी है।
उन्होने कहा कि अगले तीन वर्षों में 15 प्रतिशत दुग्ध उत्पादन बढाने का लक्ष्य है। अगले पांच वर्षों में दुग्ध उतपादन को 300 मीलियन मीट्रिक टन का करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री राजीव रंजन सिंह ने एक अन्य पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि पशुओं के कृत्रिम गर्भाधारण के माध्यम से 90 प्रतिशत बछड़िया पैदा हो रही है जिससे दुग्ध उत्पादन में बढोत्तरी हो रही है। कृत्रिम गर्भाधारण के लिए मैत्री कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है जो किसानों के दरवाजे तक जाकर कृत्रिम गर्भधारण कराने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आईवीएफ तकनीक महंगा है और इसमें एक पशु पर लगभग बीस हजार रुपये का खर्च आता है। इसकी कीमत को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम गर्भधारण कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है हम सीमेन उपलब्ध कराने का काम करते हैं। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि डेयरी विकास कार्यक्रम का हमारे देश में तेजी से प्रगति कर रहा है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button