परफ्यूम की फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं
पालघर में परफ्यूम की फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

पालघर, 16 दिसंबर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में इत्र और प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
संतोष कदम के मुताबिक फैक्टरी में आग के दौरान रसायनों से भरे ड्रमों में विस्फोट होने के कारण तेज आवाजें भी आईं। उन्होंने कहा कि वसई कस्बे के कमान में स्थित इकाई में सुबह करीब साढ़े दस बजे आग लगी और धीरे-धीरे पूरे परिसर में फैल गई
अधिकारी ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने पर वसई-विरार नगर निगम के दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
महिलाओं के खिलाफ कम नहीं हुए घरेलू हिंसा के मामले – एनसीआरबी की रिपोर्ट