न्यूजीलैंड के पूर्व कोच गैरी स्टीड 2025-26 घरेलू सत्र के लिए आंध्र प्रदेश टीम के मुख्य कोच नियुक्त..

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच गैरी स्टीड 2025-26 घरेलू सत्र के लिए आंध्र प्रदेश टीम के मुख्य कोच नियुक्त..

हैदराबाद, 14 अगस्त । न्यूजीलैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले गैरी स्टीड को 2025-26 घरेलू सत्र के लिए आंध्र प्रदेश की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) ने 13 सितंबर को इसकी घोषणा की। वह इस पद पर टीनू योहानन की जगह लेंगे।

आंध्र क्रिकेट को नए युग में ले जाने का लक्ष्य
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए लिखा, “आंध्र क्रिकेट उनके मार्गदर्शन में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, और इस सत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने और शीर्ष स्तर का प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।” एसीए ने गैरी स्टीड को मुख्य कोच नियुक्त करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि स्टीड अपने साथ 268 अंतरराष्ट्रीय मैचों के कोचिंग अनुभव और विश्व स्तरीय टीम तैयार करने की क्षमता लेकर आ रहे हैं।

कोचिंग का शानदार रिकॉर्ड
53 वर्षीय गैरी स्टीड ने जून 2025 तक न्यूजीलैंड टीम को कोचिंग दी थी। उनके कार्यकाल (2018-2025) के दौरान, कीवी टीम ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। इनमें 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीतना सबसे प्रमुख है। इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने उनके मार्गदर्शन में 2019 का वनडे विश्व कप, 2021 का टी20 विश्व कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी जगह बनाई। स्टीड इससे पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम को भी 2009 के वनडे विश्व कप और 2010 के टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुँचा चुके हैं।

कोच के रूप में उनकी एक और बड़ी उपलब्धि 2024-25 में भारत के खिलाफ भारतीय जमीन पर 3-0 की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत रही, जिसने भारत के 12 साल और लगातार 18 टेस्ट सीरीज से चले आ रहे अजेय रिकॉर्ड को तोड़ा था। बतौर खिलाड़ी, गैरी स्टीड ने न्यूजीलैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेले और 101 फर्स्ट-क्लास तथा 103 लिस्ट-ए मैचों में भी हिस्सा लिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में वह अपनी कोचिंग से आंध्र प्रदेश की टीम को कहाँ तक ले जा पाते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button