न्यूजीलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका को 98 रनों हराया…

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने श्रीलंका को 98 रनों हराया…

नेल्सन, 09 मार्च। जॉर्जिया प्लिमर (112) की शतकीय और कप्तान सूजी बेट्स (53) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड की महिला टीम ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को 98 रनों से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 57 के स्कोर तक अपने चार विकेट गवां दिये थे। विशमी गुणरत्ने (छह), कप्तान चामरी अट्टापटू (पांच), को हर्षिता समरविक्रमा (आठ) को जेस केर ने आउट किया और इमेशा दुलानी (11) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद कविशा दिलहारी और नीलाक्षिका सिल्वा ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई। 30वें ओवर में ब्रुक हैलीडे ने कविशा दिलहारी (45) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। अनुष्का संजीवन (23) रन बनाकर आउट हुई। 44वें ओवर में ईडन कार्सन ने एक छोर थामे खड़ी नीलाक्षिका सिल्वा (45) को आउट कर न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिये। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका की पूरी टीम 50 ओवर में 182 के स्कोर पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर और फ्रान जोनास ने तीन-तीन विकेट लिये। ईडन कार्सन काे दो विकेट मिले। ब्रुक हैलीडे और मैडी ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी जॉर्जिया प्लिमर और कप्तान सूजी बेट्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े। 22वें ओवर में सचिन निसानसाला ने सूजी बेट्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सचिनी निसानसाला ने 69 गेंदों में 53 रन बनाये। एम्मा मैकलियोड (चार) रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी ब्रुक हैलीडे ने प्लिमर का बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई। 39वें ओवर में सुगंधिका कुमारी ने ब्रुक हैलीडे (36) को आउट कर इस साझेदारी को अंत किया। 45वें ओवर में सुगंधिका कुमारी ने शतक बना चुकी जॉर्जिया प्लिमर को भी आउट कर पेवलियन भेज दिया। जॉर्जिया प्लिमर ने 120 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (112)रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसाबेला गेज(24) और पोली इंग्लिस (नौ) रन बनाकर नाबाद रही। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 280 रनों का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका की ओर से सुगंधिका कुमारी ने तीन विकेट लिये। अचिनी कुलसुरिया, चामरी अट्टापटू और सचिनी निसानसाला ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button